Dec
26
सूर्यग्रहण का राशियों पे प्रभाव
सूर्यग्रहण का राशियों पे प्रभाव
इस वर्ष सूर्यग्रहण पोष कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या दिन गुरुवार को लग रहा है जो की २६ दिसंबर २०१९ को कण्ड ग्रास सूर्यग्रहण भारत में लगेगा यह भारत के आदिकतम स्थानों पर दिखाई देगा दक्षिण भारत में कुछ स्थानों जैसे कैनातपुरम , कोटिकोत्तम , मधुरई , मंगलौर , त्रिचूर आदि करणा कृति सूर्य ग्रहण भारत के कुछ स्थानों पर दिखाई देगा भारत के अतिरिक्त मध्य पूर्व देशो में जैसे अफ्रीका के उतरी पूर्वी भाग एशिया के उत्तरी पूर्वी अर्थात उत्तर और पूर्व रूस को छोड़ कर के पक्षिमी ऑस्ट्रेलिया तथा सोलो मांग डीप समूहों में दिखाई देगा यह सूर्यग्रहण जो है भारती मानक समय अनुशार ग्रहण का प्रारम्भ दिन में आठ बजे होगा मध्य दिन में १०:४८ मिनट पे होगा तथा मोक्ष दिन में १:२६ मिनट पे होगा काशी में यह कण्ड ग्रास सूर्यग्रहण जो है इस पर्श करेगा ८:२१ मिनट सुबह में मध्य ९:४० मिनट पे होगा तथा मोक्ष दिन में ११:१४ मिनट पे होगा धर्म शास्त्रों के अनुशार जब चंद ग्रहण लगता है तो नौ घंटा पूर्व सूतक लग जाता है | तथा जब सूर्य ग्रहण लगता है तो १२ घण्टा पूर्व सूतक लगता है जब तक ग्रहण लगता है तो भोजन नहीं किया जाता पानी भी नहीं पिया जाता और कोई भी कार्य नहीं करण चाहिए | बालक , वृद्ध तथा रोगी को छोड़ कर किसी को भी भोजन नहीं करण चाहिए अगर कोई भोजन करता है तो अनेक प्रकार की बीमारिया होने लगती है धर्म सस्त्रो के अनुशार ग्रहण के समय जप तप पूजा पथ आदि करने से उसका दुगुना फल प्राप्त होता है और उससे मंत्रो की सीधी प्राप्त होती है तथा मनुष्यो का कष्ट व् दुःख दूर होता है बारह राषियो पर ग्रहण का क्या प्रभाव पडेगा वह इस प्रकार है – मेष राशि इस राशि के जातक को अपमानित होना पड़ेगा इसीलिए उन्हें सूर्य का दर्शन नहीं करना चाहिए | .वृष राशि के जातको को मृत्यु तुल्य कष्ट होगा उनके साथ कुछ ऐसा व्यवहार होगा की उन्हें बार बार अपमानित होना पड़ेगा यह उन्हें मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त होगा इसलिए इन्हे भी सूर्य का दर्शन नहीं करना चाहिए | मिथुन राशि स्त्री पीड़ा होगी इन्हे भी सूर्यग्रहण के समय सूर्य का दर्शन नहीं करना चाहिए | कर्क राशि इस राशि के जातको को सुख की प्राप्ति होगी इस राशि का सूर्य ग्रहण अच्छा फल प्रदान करेगा | सिंह राशि इस राशि के जातको को व्यर्थ की चिंताए बनी रहेगी मानसिक रूप से वह व्यथित और दुखी रहेंगे इसलिए सिंह राशि वालो को भी सूर्य का दर्शन नहीं करना चाहिए | कन्या राशि इस राशि के जातको को व्यथा होगा व्यर्थ की परेशानिया होंगी इस राशि के जातको को भी सूर्य के दर्शन नहीं करना चाहिए | तुला राशि इस राशि के जातको को लक्ष्मी की प्राप्ति होगी सूर्यग्रहण का यह फल होगा तुला राशि वालो को कही न कही से लक्ष्मी की प्राप्ति होगी | वृश्चिक राशि इस राशि के जातको के लिए क्षति होगी इसलिए इन्हे भी सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दर्शन नहीं करना चाहिए | धनु राशि इस राशि के जातको के लिए यह सूर्य ग्रहण घातक होगा इसका अर्थ है उन्हें अपमानित होना पड़ेगा साथ में इन्हे धोका भी हो सकता है | मकर राशि इस राशि के जाएको को हानि होगी | कुम्भ राशि इस राशि के जातको को लाभ होगा | मीन राशि इन् राशि के जातको को सुख की प्राप्ति होगी | यह बारह राशियों का फल है | इस दिन जिन राशियों को हानि है उन्हें ना सूर्य के दर्शन करने है न हे उन्हें कोई शुभ कार्य करने है इस वर्ष ग्रहण काल के समय मूल नक्षत्र रहेगा इसलिए जिसका जन्म मूल नक्षत्र में हुआ है एवं गुरूवार के दिन हुआ है उन्हें भी सूर्य का दर्शन नहीं करना चाहिए सूर्य सूर्य ग्रहण के समय धनु राशि पे रहेंगे इस राशि के जातको को विशेष करके सूर्य के दर्शन नहीं करने चाहिए |